मुंबई- मुंबई मनपा के जी उत्तर वार्ड कार्यालय के अंतर्गत आनेवाले धारावी में बीते २ दिनों में मरीजों की संख्या ने ५० का आंकड़ा छु लिया है ,जिसमे से १ की मौत हो गयी है.मनपा के स्वास्थ विभाग से मिली जानकारी के अनुसार बीते २ दिनों में एशिया की सबसे बड़ी झोपड़पट्टी के रूप में विख्यात धारावी में कुल ५० नए मरीज़ मिले हैं, जिनमे से १ की मौत की खबर है.वहीँ बीते ४८ घंटो में ४४४ मरीज़ ठीक होकर घर जा चुके हैं. इसके साथ साथ धारावी से सटे इलाके महिम में बीते २४ घंटो में ५ नए मरीज़ सामने आये हैं ,जिसके बाद महिम में कुल मरीजों की संख्या ११२ हो गयी है , वहीँ २८ मरीज़ ठीक हुए हैं, तो दादर इलाके में बीते २४ घंटों में १८ नए मामले सामने आये हैं , यहाँ के कसारवाड़ी इलाके से सर्वाधिक ८ मरीज़ मिले हैं , तो यहाँ पर कोरोना के संक्रमण के मरीजों की कुल संख्या १०५ हो गयी है.जिनमे से ५ की मौत हुई है. तो १७ मरीज़ ठीक हुए हैं.इसके आंकड़ो के साथ मनपा के जी उत्तर वार्ड में मरीजों की संख्या बीते २४ घंटो में ४८ नए मरीजों के साथ १०५० हो गयी है.जिनमे से ३७ मरीजों की मौत हुई है.
833 हुई धारावी में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या, बीते २ दिनों में 50 मरीज़,१ की मौत