*विद्यार्थियों को शिक्षण साहित्य, लंच वितरण एवं वृक्षारोपण कार्यक्रम संपन्न*
मुंबई -आश्रमशाला परली में लायंस क्लब ऑफ सायन और जीओ रोटरी घर के द्वारा संयुक्त रूप से 500 बच्चों को शैक्षणिक साहित्य सामग्री वितरित किया गया और 1100 बच्चों को लंच वितरित किया गया। साथ ही पर्यावरण बचाओ अभियान के अंतर्गत 50 पेड़ लगाया गया। इस अवसर पर लायंस क्लब सायन के प्रेसिडेण्ट और जीओ रोटी घर के फाउंडर श्री राजेश रसिकलाल शाह एवं सानवी सोशल वेलफेयर की प्रेसिडेण्ट श्रीमती ईशा रावल के कर कमलों द्वारा यह सब कार्यक्रम संपन्न हुआ। इस अवसर पर जियो रोटी घर से जयश्री राच, सोहिल शाह, ईशा मालदे, स्नेहा नरसाना, धनराज हरिया, देवेश शिंदे एवं संस्था के पदाधिकारी श्री जव्हारकर सर, जिला परिषद सदस्य सौ. रोहिणी शेलार, दर्शन ठाकुर सहित कई अतिथि उपस्थित थे। इसके साथ-साथ जीवदया धाम में 150 गायों को भोजन, लायन ताराचंद बापा हॉस्पिटल सायन में 50 मरीजों के रिलेटिव्हस को ब्रेकफास्ट और ज्योति वृद्धाश्रम सेवा संस्था में लगभग 100 लोगों को लंच दिया गया।