मुंबई -माटुंगा स्थित डॉ. भानुबेन महेन्द्र नानावटी कॉलेज ऑफ होम साइंस को एस एन डी टी विमेंस यूनिवर्सिटी के 110 वें स्थापना दिवस के अवसर पर कॉलेज को "महर्षि कर्वे उत्कृष्ट महाविद्यालय पुरस्कार 2024" (सर्वश्रेष्ठ कॉलेज पुरस्कार) से सम्मानित किया गया।य
ह पुरस्कार एस एन डी टी विश्वविद्यालय की कुलगुरु डॉ. उज्जवला चक्रदेव जी, श्री संजय इनामदार जी, डॉ. ज्ञानेश्वर मुले जी, डॉ. कल्पना सरोज जी और श्रीमती सुजाता सावनिक ने कॉलेज की प्रिंसिपल डॉ. माला पांडुरंग और वाइस प्रिंसिपल डॉ. विनया मराठे को प्रदान कर सम्मानित किया। डॉ. बी. एम. एन. कॉलेज समावेशी शिक्षा, छात्र-केंद्रित विकास, और ज्ञान व मूल्यों के माध्यम से महिलाओं को सशक्त बनाने के सतत प्रयासों को मान्यता देता है।