मुम्बई-धारावी इलाके से रविवार को 29 नए मरीज़ मिलने के साथ दो मरीजों की मौत की खबर है,इसके बाद धारावी में कोरोना के संक्रमण से मृत होनेवाले मरीजों की संख्या 59 हो गई है।मनपा के स्वास्थ विभाग से प्राप्त आंकड़ो के अनुसार बीते 24 घंटों में धारावी इलाके से कुल 29 नए मरीज़ मीले हैं,इसके अलावा बीते 24 घंटो में भर्ती हुए 2 मरीजों की मौत की खबर है। धारावी इलाके से अब तक कुल 1541 मरीज़ कोरोना से संक्रमित पाए गए हैं,जिनमे से कुल 59 मरीजों की मौत हुई है।वहीं दादर इलाके से 24 घंटो में 9 नए मरीज़ मील हैं जिसके बाद दादर इलाके से संक्रमित मरीजों की संख्या कुल मिलाकर 219 हो गई है तो माहिम इलाके में अब तक 317 मरीज़ कोरोना से संक्रमित हुए हैं।
धारावी के दो कोरोना संक्रमितों की मौत,29 नए मरीज़ मिले