मुंबई- मुंबई में कोरोना का हॉटस्पॉट बनी धारावी में अब तक ४० दिनों में २९ लोगों की जान कोरोना के संक्रमण ने ले ली है, वहीँ अभी तक ८०० से अधिक मरीज़ अस्पतालों में इलाज करा रहे हैं. मनपा के स्वास्थ विभाग से मिले आंकड़ों के मुताबिक मुंबई महानगर की सबसे घनी झोपड़पट्टी धारावी में कोरोना के मरीजों का मिलना जारी है, जिसके तहत बीते २४ घंटो में धारावी इलाके से कुल २६ नए मरीज़ सामने आये हैं , जिनमे से दो की मौत हुई है, वहीँ बाकी लोगों का इलाज किया जा रहा है.धारावी के सबसे अधिक प्रभावित इलाकों में शामिल माटुंगा लेबर कैंप इलाके से कुल ६ नए मरीज़ मिले हैं,तो कुंभार वाडा इलाके से २ नए मरीज़ मिले हैं .वहीँ मुकुंद नगर में मिले ५० वर्षीय महिला तथा धारावी ट्रांसिप्त कैंप में ६४ वर्षीय व्यक्ति की मौत बीते २४ घंटो में हुई है . धारावी के मेंन रोड , कुट्टी वाडी,विजय नगर ,राजीव गाँधी नगर , न्यू ट्रांसिप्त कैंप , नबी नगर सोसाइटी ,नेहरु चाल , संकल्प सोसाइटी जीवन ज्योत रहिवासी संघ,अनवर चाल , ९० फीट रोड ,वल्लभ सोसाइटी , धारावी क्रॉस रोड , कला किला पी एम् जी पी , गाँधी नगर , बालिगा नगर , में बीते २४ घंटो में नए २६ मरीज़ पाए गए हैं.बता दें की धारावी में लोगों को संक्रमण का खतरा काफी अधिक होता हुआ दिखाई दे रहा है , जिसकी वजह से मनपा प्रशासन का पूरा लक्ष्य धारावी की और लगा हुआ है , वहीँ धारावी में विशेष तौर पर मनपा के नए आयुक्त इक़बाल सिंह चहल ने भी पदभार ग्रहण करने के बाद धारावी का दौरा किया है और यहाँ पर आवश्यक सुविधाएं डीए जाने का आदेश मनपा अधिकारियों को दिया है.
धारावी में ४० दिनों में कुल २९ की मौत, २४ घंटो में २६ नए मरीज़