धारावी में ४६ नए मरीजों के साथ कोरोना संक्रमितों की संख्या पहुंची ९६२

मुंबई- मनपा के जी उत्तर विभाग के तहत आनेवाले धारावी इलाके से बीते २४ घंटो में ४६ नए कोरोना संक्रमित के सामने आने से ये संख्या ९६२ तक पहुँच गई है , वहीँ दादर और महिम में ११ और ६ नए मरीज़ मिले हैं. मनपा के स्वास्थ विभाग द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक मुंबई के धारावी इलाके से बीते २४ घंटो में ४६ नए मरीज़ मिले हैं , जिसमे से एक मरीज़ की मौत की खबर है ,वहीँ धारावी में कोरोना से संक्रमित मरीजों की कुल संख्या ९६२ तक पहुँच गई है , जिसमे से कुल ३१ लोग मौत की मुह में जा चुके हैं , धारावी के माटुंगा लेबर कैंप इलाके से सर्वाधिक ८ मरीज़ बीते २४ घंटो में मिले हैं , इसी के अलावा धारावी क्रॉस रोड ७ नए मरीज़ मिले हैं तो टी जंक्शन के पास वाले इलाके से ५ मरीज़ पाए गए हैं , ९० फीट रोड इलाके से ७ मरीज़ पाए गए हैं .धारावी मेन रोड , इंदिरा कुरैशी नगर तथा राजीव गाँधी नगर से ३ -३ नए मरीज़ मिले हैं ,कुट्टी वाडी और ट्रांसिप्त कैंप इलाके से २-२ मरीज़ मिले हैं बाकी सभी जगहों से एक एक मरीज़ पाए गए हैं .इसी तरह महिम इलाके से बीते २४ घंटो में कुल ६ नए मरीज़ मिले हैं , जिसके बाद महिम इलाके से मरीजों की कुल संख्या १४३ हो गयी है, जिसमे से ७ की मौत की खबर है वहीँ दादर इलाके से ११ नए मरीज़ बीते २४ घंटो में मिले हैं , जिसमे से एक मरीज़ की मौत की खबर है , इनको मिलाकर दादर इलाके से कुल ७ लोगों की मौत के बाद संक्रमित मरीजों की कुल संख्या १२५ हो गई, जिसमे से २१ मरीजों को डिस्चार्ज कर दिया गया है .