मुंबई - मुंबई के धारावी इलाके में तेजी से पैर पसार रहे कोरोना के कहर ने अब तक ९१६ धारावीकरों को अपनी चपेट में ले लिया है , बीते २४ घंटो में ५७ नए मरीज़ मिलने से ये आंकड़ा निरंतर बढ़ते हुए ही दिख रहा है .मनपा से मिले जानकारी के अनुसार मुंबई शहर के धारावी इलाके में बीते २४ घंटो में धारावी से कुल ५७ नए मरीज़ पाए गए हैं, जिसके बाद मरीजों की कुल संख्या ९१६ हो गयी है, प्राप्त जानकारी के अनुसार बीते २४ घंटो में धारावी के माटुंगा लेबर कैंप से कुल ८ नए मरीज़ पाए गए हैं इसके अलावा धारावी क्रॉस रोड परिसर से ६ नए मरीज़ पाए गए हैं .वहीँ ९० फीट रोड परिसर से ३ नए मरीज़ मिले हैं .अबू बकर चाल में २,न्यू म्युनिसिपल चाल में २,चौगुले चाल में २ , पी एम् जी पी कॉलोनी में २ मरीजों के अलावा अन्य इलाकों से एक एक मरीज़ का समावेश है . गौरतलब हो की धारावी मुंबई में कोरोना का सबसे बड़ा हॉट स्पॉट बना हुआ है, यहाँ पर मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है , जिसके तहत अब तक कुल २९ मरीजों की मौत कोरोना से हो चुकी है.
महिम पुलिस कॉलोनी में पाए गए ५ नए मरीज़
मनपा से प्राप्त आंकड़ो की माने तो मुंबई के महिम इलाके से बीते २४ घंटो में कुल १८ नए मरीज़ मिले है , जिसके बाद यहाँ पर मरीजों का आंकड़ा १३७ पर पहुँच गया है , जिसमे से ७ लोगों की मौत अब तक हुई है तो पास के ही दादर इलाके में कुल ५ नए मरीजों के कोरोना से संक्रमण की खबर है ,जिसके बाद दादर इलाके में मरीजों की कुल संख्या ११४ तक पहुँच गयी है ,जिनमे से ६ मरीजों की मौत की खबर है .