मुंबई- शहर के धारावी इलाके से एक चिंता की खबर आ रही है , यहाँ पर एक ही दिन में कुल ६६ मरीजों के मिलने से मरीजों का कुल आंकड़ा १००० के पार हो गया है, मनपा के स्वास्थ विभाग द्वारा रोजाना शाम को मरीजों के सन्दर्भ में दिए जाने वाले आंकड़ों की माने तो धारावी इलाके से बीते २४ घंटो में ६६ नए मरीज़ मिले हैं ,जिसके बाद मरीजों की कुल संख्या १०२८ तक पहुँच गई है, उनमे से कुल ४० मरीजों के मौत की खबर है.हालांकि बीते २४ घंटो में धारावी में किसी मरीज़ की मौत नही हुई है पर ९ मरीजों के मौत की जानकारी मनपा के स्वास्थ विभाग ने दी है जो किसी अन्य दिन मनपा के विभिन्न अस्पतालों में मृत हुए थे ,वहीँ पास के ही दादर इलाके से कुल ८ नए मरीज़ मिले हैं जिसके बाद दादर इलाके में मरीजों की कुल संख्या १३३ हो गई है जिसमे से ७ मरीज़ अब तक मृत हुए है तो महिम इलाके में कुल १२ नए मरीजों के साथ यहाँ पर मरीजों का कुल आंकड़ा १५५ पर पहुँच गया है और ७ मरीज़ कोरोना की चपेट में आकर दम तोड़ चुके हैं , वहीँ महिम और दादर इलाके से ३१ और २१ लोग ठीक हो चुके हैं .
धारावी में एक ही दिन में मिले ६६ मरीज़, मरीजों की कुल संख्या ने पार किया १००० का आंकड़ा