धारावी में कम हो रही है मरीजों की संख्या,24 घंटे में मिले 18 मरीज़

मुम्बई- शहर के धारावी इलाके से राहत की खबर है,यहां पर धीरे धीरे मरीजों की संख्या में कमी आ रही है। मनपा के स्वास्थ विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार बीते 24 घंटों में मात्र 18 नए मरीज़ मिले है ,जिसके बाद धारावी में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 1733 हो गया है,जिनमे से 71 मरीजों की मौत हुई है। मनपा के आंकड़ों के मुताबिक बीते 24 घंटों में दादर इलाके से 15 नए मरीज़ मिलें हैं यहां पर कुल संक्रमित मरीजों की संख्या 309 हो गई है तो माहिम इलाके में बीते 24 घंटों में 41 नए मरीजों के मिलने से माहिम का आंकड़ा ज़ोरों से बढ़ रहा है। माहिम में अब तक कोरोना के संक्रमण के 484 मरीज़ मिलें है तो यहां पर कोरोना से अब तक 9 मरीज़ मृत हो चुके हैं। दादर में मृतकों के आंकड़ा 10 पर पहुंच गया है।गौर तलब हो कि मुम्बई शहर में सबसे अधिक प्रभावित तथा कोरोना के संक्रमण के प्रसार हेतु सुविधाजनक धारावी को माना जाता रहा है,जिसकी वजह से धारावी इलाके में कोरोना के संक्रमितों की संख्या 1700 के पार गई है और यहां पर 71 मरीजों की मौत हुई है।धारावी की सबसे बड़ी कमजोरी ये है के यहां पर सोशल डिस्टनसिंग का अभाव है, छोटे छोटे घरों व तंग गलियों में रहनेवाली लाखों की जनसंख्या इससे अधिक प्रभावित हो रही है।पर बीते एक सप्ताह से यहां कम हो रहे संक्रमितों की संख्या मनपा प्रशासन के लिए राहत की खबर ला रही है।