मुम्बई- धारावी में कोरोना के 42 नए मरीज़ मिलने के बाद सोमवार को धारावी से कोरोना संक्रमितों की संख्या 1583 पर पहुंच गई है,हालांकि बीते 24 घंटो में किसी भी मरीज़ की मौत नही हुई है।मनपा के स्वास्थ विभाग के आंकड़ों के मुताबिक बीते 24 घंटों में मनपा के विभिन्न अस्पतालों में धारावी इलाके से कुल 42 नए मरीजों को भर्ती किया गया है,जिनका इलाज किया जा रहा है।धारावी के इन 42 मरीजों की भर्ती के बाद यहां पर कुल मरीजों की संख्या ने 1583 का आंकड़ा छू लिया है,संयोग से बीते 24 घंटों में किसी मरीज़ की मौत नही हुए है।धारावी से अब तक कुल 59 मरीजों की मौत हुई है। धारावी के माटुंगा लेबर कैम्प और कुम्भार वाडा इलाके में बीते 24 घंटों में सर्वाधिक मरीज़ पाए गए है ,माटुंगा लेबर कैम्प इलाके से मिलने वाले मरीजों की संख्या रोजाना करीब आधा दर्जन के करीब है,जिसकी वजह से इस इलाके में अधिक सावधानियां किये जाने की आवश्यकता है।
धारावी में कोरोना के 42 नए मरीज़ मिले, कुल मरीजों की संख्या हुई 1583