मुंबई - देश में तेजी से पैर पसार रहे कोरोना के संक्रमण के बीच धारावी से बड़ी चिंताजनक खबर आ रही है , बीते २४ घंटो में धारावी से ६८ लोगों के संक्रमित होने की खबर आयी है .जिसमे से एक मरीज़ की मौत हुई है . मनपा से मिले आंकड़ों की माने तो बीते २४ घंटो में धारावी इलाके से कुल ६८ लोगों के संक्रमित होने की खबर मिली है, जिसमे से एक मरीज़ ने दम तोड़ दिया है, इसी तरह जी उत्तर विभाग के अंतर्गत आनेवाले महिम इलाके से ११ लोगों के संक्रमण की खबर मिली है जिसमे से किसीके मौत की खबर नहीं है वहीँ दादर इलाके से ८ नए मरीज़ मिले हैं , जिसके बाद दादर में कुल संक्रमितों की संख्या ६४ हो गयी है .मनपा के आंकड़ो के मुताबिक धारावी में कोरोना के कुल मरीजों की संख्या ७३३ पर पहुँच चुकी है, जिनमे से २१ मरीजों की मौत हो चुकी है , यहाँ बता दें की धारावी में दिनों दिन आंकड़ों की संख्या में बढ़ोतरी होती जा रही है , जिसको लेकर मनपा प्रशासन को काफी मुश्किलों का सामना करना पढ रहा है तो दूसरी तरफ पुलिस प्रशासन के लिए भी धारावी के लोगों को नियंत्रण में करना काफी मुश्किलों भरा साबित हो रहा है,चूँकि धारावी बस्ती में लोगों का घनत्व ज्यादा है और जगह की खासी कमी है जो परेशानी का सबब बना हुआ है और मरीजों की संख्या और गर्दी को कम करने में सफलता प्राप्त नहीं हो रही है .
धारावी में कोरोना के ६८ मरीज़ , एक की मौत , कुल मरीजों की संख्या हुई ७३३