धारावी में कोरोना संक्रमण के 33 नए मरीज़ ,15 सौ पार हुई संक्रमितों की संख्या

मुम्बई-एशिया की सबसे घनी झोपड़पट्टी कही जानेवाली धारावी में बीते 24 घंटों में कोरोना संक्रमण के 33 नए मरीज़ मिले हैं,जिसके बाद यहां पर कुल संक्रमितों की संख्या 1514 हो गई है।मनपा के स्वास्थ विभाग से मिली जानकारी के अनुसार धारावी इलाके से बीते 24 घंटों में 33 नए मरीजों को कोरोना संक्रमण होने की जानकारी मिली है।जिसमे से एक मरीज़ की मौत की खबर है,वहीं संक्रमितों की कुल संख्या 58 मरीजों के मौत के बाद 1514 हो गई है।बता दें कि बीते सप्ताह भर से धारावी में कोरोना का संक्रमण धीरे धीरे कम हो रहा है और यहां से ठीक होकर घर जानेवाले मरीजों की संख्या भी अधिक है। यहाँ पर बीते सप्ताह तक  ५२५ से भी अधिक मरीज़ ठीक होकर घर जा चुके है.हालांकि लोगों के द्वारा लॉक डाउन का कड़ाई से पालन नहीं हो रहा है जिक्से वजह से यहाँ पर पैरा मिलिट्री फाॅर्स भी लगा दी गयी है .