मुंबई- शहर के सघन इलाके माने गए धारावी मे अब तक कोरोना से १०६१ संक्रमित मरीज़ पाए गए हैं , जिनमे से ४९ की मौत हुई है. मनपा के स्वास्थ विभाग से मिले आंकड़ों के मुताबिक बीते २४ घंटों में मुंबई के धारावी इलाके में कुल ३३ लोग कोरोना के संक्रमण में आये हैं, जिसमे से २ मरीजों के मौत की खबर है , वहीँ इसके बाद धारावी इलाके से संक्रमित मरीजों की संख्या ने १०६१ का आंकड़ा छु लिया है .वहीँ महिम इलाके में संक्रमित मरीजों की संख्या बीते २४ घंटो में ७ रही है और अब तक कुल ५३ लोग ठीक हो चुके हैं , महिम में कोरोना के संक्रमितों की कुल संख्या १६२ हुई है , जिसमे से ८ के मौत की खबर है तो दादर इलाके से ६ नए मरीज़ सामने आये है यहाँ पर अब तक कुल ७ मरीजों की मौत के बाद ये आंकड़ा १३९ हो गया है , जिसमे से ४७ लोग ठीक होकर घर जा चुके हैं .
धारावी में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा पहुंचा १०६१ ,अब तक ४९ की मौत