धारावी में मरीजों का आंकड़ा पहुंचा ४९६ , बीते २४ घंटो में सर्वाधिक ८८ मरीज़

मुंबई- एशिया की सबसे घनी झोपड़पट्टी में कोरोना से पीड़ित मरीजों का आंकड़ा दिनों दिन बढता ही जा रहा है , बीते २४ घंटो में कोरोना के संक्रमित मरीजों की संख्या ८८ बताई जा रही है,वहीँ अब तक मृत हुए मरीजों की संख्या १८ हो गयी है . इस सन्दर्भ में मनपा से मिले आंकड़ों के मुताबिक धारावी में कोरोना से संक्रमित मरीजों की संख्या एक दिन में सर्वाधिक बताई जा रही है ,अब तक के सबसे बड़े हुए आंकड़ों के बीच सुखद खबर ये है की बीते कुछ दिनों से मृत होनेवाले मरीजों की संख्या १८ तक सीमित रह गयी है वहीँ शक्रवार को १० मरीज़ अस्पताल से ठीक होकर जा चुके हैं .वहीँ धारावी के वरिष्ट पुलिस निरीक्षक रमेश नांगरे ने कहा है की स्थिति को सामान्य करने में पुलिस प्रशासन जुटा हुआ है.गौरतलब हो की धारावी एशिया की सबसे घनी झोपड़पट्टी है यहाँ पर झोपड़ों की संख्या के तीगुने अनुपात में लोगों का रहवास है और यहाँ पर एक ही मकान में १० से १२ लोग रहते हैं उनके मकान १० बाय १० के हैं ऐसे में यहाँ पे सोशल दिस्टेंसिंग रखना मुश्किल है.ऐसे  में मनपा प्रशासन द्वारा भी काफी हद तक मरीजों की संख्या को नियंत्रित करने की कोशिश की जा रही है.बता दें की धारावी को जनसँख्या १२ लाख से भी अधिक है अगर मरीजों को नियंत्रित नहीं किया गया तो स्थिति और भी भयावह हो सकती है .