मुंबई- एशिया की सबसे घनी झोपड़पट्टी धारावी में कोरोना महामारी का प्रकोप कम होने का नाम ही नहीं ले रहा है , बीते २४ घंटों में इसके मरीजों की संख्या में इजाफा होते हुए मरीजों की संख्या ५९० तक पहुँच गयी है वहीँ २ लोगों की मौत के बाद मृतकों का आंकड़ा २० हो गया है ,मनपा के स्वास्थ विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक बीते २४ घंटो में धारावी के विभिन्न इलाकों से कोरोना के संक्रमित मरीजों की संख्या 94 बताई जा रही है,वहीँ अब तक मृत हुए मरीजों की संख्या 20 हो गयी है . इस सन्दर्भ में मनपा से मिले आंकड़ों के मुताबिक धारावी के इन मरीजों मेंं सर्वाधिक मरीज़ माटुंगा लेबर कैम्प मेंं पाये गए हैं,यहाँ पर मरीजों की संख्या ११ है तो धारावी क्रॉस रोड से ७ मरीज़ दाखिल किये गए हैं तो ७ मरीज़ नरसिंह चाल से मिले हैं , वहीँ वाल्मीकि नगर से मिलने वाले मरीजों की संख्या १० है , इसके साथ साथ ९० फीट रोड से ६ मरीज़ ,विजय नगर से २ मरीज़ ,मुस्लिम नगर से ३ मरीज़, संजय चाल से २, ट्रांजिट कैंप से २, धारावी पुलिस कॉलोनी से ३ मर्रीज़ उसके बाद 90 फ़ीट रोड, वालमिकी नगर, धारावी क्रॉस रोड ,नर्सिंग चाल यहाँ अन्य इलाके हैं ,इनके अलावा कमला नेेहरु नगर से 2 ,मुकुंद नगर, ट्रांजिट कैम्प ,बसवेेेशवर नगर आदि शमिल हैं। वहीँ मनपा के जी उत्तर विभाग कार्यालय के अंतेर्गत आनेवाले दादर में २४ घंटो में ४ तो महिम में कुल १६ नए मरीज़ मिले हैं जिनको लेकर महिम में मरीजों की कुल संख्या ६८ हुयी है तो दादर में मरीजों की संख्या कुल मिलाकर ५० हो गयी है.बता दें की धारावी को मुंबई में कोरोना का हॉट स्पॉट मन जा रहा है और उसे कन्टेनमेंट जोन में भी रखा गया है , इसके बावजूद यहाँ पर मरीजों की संख्या कम होने का नाम नहीं ले रही है.जबकि पूरा प्रशसनिक अमला यहाँ पर तरह तरह के तरीके अपना रहा है ताकि यहाँ से मरीजों की संख्या को कम किया जा सके .
धारावी में मरीजों की संख्या पहुंची ६०० के करीब, अब तक २० की मौत