- मुम्बई-धारावी में बीते 24 घंटो में कुल 25 नए मरीजों के मिलने के बाद धारावी में कोरोना से संक्रमित मरीजों की संख्या 808 हो गई है,जिनमे से 5 मरीजों की मौत की खबर है,हालांकि मनपा प्रशासन का कहना है कि ये मौतें बीते 24 घंटो में नही हुई हैं वे किसी और दिन की मृत्यु के आंकड़ों में शामिल थे।बीते 48 घंटो में धारावी इलाके से किसी मरीज की मौत नही हुई है।मनपा के स्वास्थ विभाग के आंकड़ों के मुताबिक धारावी के कुल 808 मरीजों में से 200 से ज्यादा मरीज़ ठीक होकर घर जा चुके हैं।धारावी में ठीक होकर घर जानेवाले कुल मरीजों की संख्या 222 है।इसी तरह मनपा के जी उत्तर विभाग के तहत आनेवाले माहीम इलाके में कोरोना संक्रमण के कुल 11 नए मरीज़ सामने आए हैं,जिसके बाद माहिम में कुल मरीजों की संख्या 107 तक पहुंच गई है,जिनमे से 5 मरीजों की मौत हुई है, तो 17 लोग ठीक होकर घर चले गए है ।वहीं दादर इलाके में बीते 24 घंटो में 21 नए मरीज़ मिले हैं,दादर इलाके में मरीजों की कुल संख्या इनको मिलाकर 87 हो गई है,जिनमे से 5 मरीज़ मृत हो चुके हैं वहीं दादर इलाके के इन मरीजों में से 17 लोग ठीक हो चुके हैं।
धारावी में नए 25 मरीज़,मरीजों की संख्या 800 के पार