धारावी में नए ४२ मरीज़ , मरीजों की कुल संख्या ६३२

मुंबई- शहर के धारावी इलाके में कोरोना से संक्रमित मरीजों की संख्या में बीते २४ घंटो में कुल ४२ मरीजों की  बढ़ोतरी हुई है, जिसके बाद मरीजों की कुल संख्या ने ६३२ का आंकड़ा छु लिया है, हालाँकि बीते २४ घंटो में किसी के मरीज़ की मौत की खबर नहीं है , मनपा से मिले आंकड़ों की माने तो मुंबई शहर के धारावी इलाके के तहत आने वाले ९० फीट रोड और ६० फीट रोड पर ३ -३ मरीज़ मिले हैं वहीँ धारावी के संत रोहिदास मार्ग इलाके में भी ३ नए मरीज़ मिले हैं , वहीँ वार्ड क्रमांक १८५ के शहीद भगत सिंह नगर में २ मरीज़ पाए गए हैं ,वहीँ  कुम्भारवडा से एक मरीज़ मिला है  इसके साथ साथ पिला  बंगला के पास से एक मरीज़ के कोरोना से संक्रमित होने की जानकारी मिली है , इसी तरह वार्ड क्रमांक १८७ के जलील कंपाउंड , कल्यांवाडी,सनाउल्लाह कंपाउंड में एक एक मरीज़ मिले हैं तो धारावी के शास्त्री नगर , सोशल नगर,सोना नगर,उदय सोसाइटी , ट्रांसिप्ट कैंप  ,जगजीवन नगर, मुस्लिम नगर ,शिव शक्ति नगर , सकीना बाई चाल ,माटुंगा लेबर कैंप समेत अन्य इलाकों से एक एक मरीजों के संक्रमण की खबर है . मनपा द्वारा सोमवार की शाम जारी किये गए इन आंकड़ो के बाद धारावी में मरीजों की कुल संख्या ६३२ हो गयी है , वहीँ धारावी में कोरोना से मृत होनेवालों की संख्या २० है .