धारावी में राशन दूकानदार से मारपीट और तोड़फोड़ , युवक के खिलाफ मामला दर्ज

मुंबई- लॉक डाउन के बीच गरीब और ज़रूरत मंदों की मदद के सरकारी मदद के लिए कार्यरत राशन दुकान के मालिक के साथ मारपीट और तोड़फोड़ की घटना मुंबई के धारावी इलाके में घटी है, धारावी के संगम गली में दूकानदार से मारपीट और तोड़फोड़ के लिए युवक के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है, इस सन्दर्भ में मिली जानकारी के मुताबिक धारावी के संगम गली में गुप्ता ग्रेन स्टोर नामक राशन की दुकान है जहाँ पर हमेशा की तरह लोग लॉक डाउन के नियमों का पालन करते हुए राशन का वितरण किया जा रहा था , ऐसे में धारावी के सोशल नगर परिसर में रहने वाले एक युवक ने उसे बिना लाइन के राशन देने के लिए दुकानदार पर दबाव डाला और कहा की उसे पहले दे तो दूकानदार ने लाइन से आने की बात कही तो तिलमिलाए युवक ने दुकान के मालिक अशोक गुप्ता के साथ गाली गलौज की और मारपीट पर उतारू हो गया इतना ही नहीं उसने दुकान में तोड़फोड़ करते हुए थम्ब मशीन को भी तोड़ दिया, जब बीच बचाव के लिए लोग आने लगे तो युवक फरार हो गया , इस घटना की शिकायत दुकान के मालिक अशोक गुप्ता ने धारावी पुलिस थाने के वरिष्ट पुलिस निरीक्षक रमेश नांगरे को की है और एसोसिएशन को भी पत्र लिखकर इस मामले पर ध्यान दिए जाने की मांग की है , धारावी के संगम गली में १७-ए -१०० पर घटी इस घटना के बाद से आक्रोशित राशन दुकानदारों ने न्याय की गुहार लगाई है और चेतावनी दी है की इस तरह की घटना पर रोक लगाई जाए अन्यथा दूकानदार दुकान बंद कर देंगे .