मुंबई- मुंबई में कोरोना का हॉट स्पॉट माने गए धारावी से राहत की खबर आ रही है , यहाँ पर बीते कुछ दिनों से कोरोना संक्रमण से पीड़ित मरीजों के ठीक होने की खबरें सामने आ रही है और इनकी संख्या में काफी अधिकता है. मनपा के स्वास्थ विभाग के अनुसार मुम्बई मनपा के जी उत्तर विभाग क्षेत्र में अब तक कुल १७६३ मरीजों में से ६८७ के ठीक होने की खबर है तो धारावी में ये आंकड़ा १३५३ में से ५२५ हो गया है यानी बीते कुछ दिनों में धारावी में ठीक होनेवाले मरीजों की संख्या अधिक है वहीँ धारावी में अब तक ५६ लोगों की मौत हुई है तो पुरे जी उत्तर विभाग में १७६३ मरीजों में से ७१ मरीजों की मौत हुई है .वहीँ बीते ४८ घंटे में धारावी इलाके से ७२ मरीज़ मिले हैं तो इनको मिलकर धारावी से मिलनेवाले मरीजों की संख्या कुल मिलकर १४२५ हो गयी है. उसी तरह महिम इलाके से दो दिनों में २९ नए मरीज़ सामने आये हैं तो दादर इलाके से २ दिनों में १६ नए मरीज़ मिले हैं.महिम इलाके में मरीजों की कुल संख्या २६३ हो गयी है तो दादर इलाके में १९२ रह गयी है .
धारावी से राहत की खबर, ठीक हो रहे हैं मरीज़ , इस सप्ताह कोई मौत नहीं