धारावी से राहत की खबर , बीते २४ घंटों में मिले १८ मरीज़, नई कोई मौत नहीं

मुंबई - शहर में कोरोना  के सबसे बड़े हॉट स्पॉट में माने गए धारावी इलाके से राहत की खबर है , बीते २४ घंटों में धारावी इलाके से कुल १८ नए मरीज़ मिले हैं , जिनमे से नए मरीज़ में किसी के  मौत की खबर नहीं है पहले से ही भर्ती एक मरीज़ की मौत हुयी है, जिसके बाद धारावी इलाके से मरनेवाले कुल मरीजों की कुल संख्या ६० हो गई है.वहीँ धारावी से कुल संक्रमितों की संख्या १६३९ हुई है.इसके पूर्व मंगलवार को कुल ३८ नए मरीज़ मिले थे , जिनमे से किसी के मौत की खबर नहीं है . धारावी से बीते २-३ दिनों से मरीजों की संख्या में काफी कमी आ रही है .जिसको देखते हुए धारावी वासियों के लिए राहत की खबर है .बता दें की धारावी इलाके के काफी मरीजों की मिलने की आशंका व्यक्त की जा रही थी , जिसके बाद से धारावी में मनपा और राज्य प्रशासन ने सारी ताकत झोंक दी है उनके इसी प्रयासों का असर अब होता हुआ दिखाई दे रहा है .वहीँ जी उत्तर विभाग के तहत आनेवाले महिम और दादर इलाके में मरीजों की संख्या बढ़ रही है दादर में मरीजों की संख्या २५० और महिम में ४०० के करीब पहुँच गयी है .