जी उत्तर विभाग में अब तक कोरोना से 89 की मौत,मरीजों की कुल संख्या 2452

मुम्बई- देश मे कोरोना के सबसे बड़े हॉटस्पॉट माने गए मुम्बई शहर के जी उत्तर विभाग में अब तक कोरोना से 89 मरीजों की मौत हुईं है,वहीं अब तक धारावी,माहिम और सायन इलाके से 2452 मरीज पाए गए हैं। मनपा के स्वास्थ विभाग से मिली जानकारी के अनुसार बीते 24 घंटो में धारावी इलाके से कोरोना के संक्रमण के कुल 41 नए मरीज़ पाए गए है ।जिसके बाद यहां के संक्रमित मरीजों की संख्या 1715 हो गई है,जिसमे से अब तक 70 लोगों की मौत हुई है। माहिम इलाके से अब तक कुल 443 मरीज़ मिले हैं तो 9 मरीजों की मौत हुई है।जी उत्तर विभाग के तहत आनेवाले अन्य इलाके दादर से अब तक 294 मरीज़ मिले है,जिनमे से 10 मरीजों की मौत हुई है। इस तरह से जी उत्तर विभाग में संक्रमित मरीजों की कुल संख्या 2452 हो गई है और 89 मरीजों की मौत हुई है।