मुंबई- देश की सबसे धनी महानगर पालिका में शुमार मुंबई महानगर पालिका के जी उत्तर विभाग कार्यालय अंतर्गत बीते २४ घंटो में कुल ५७ नए मरीज़ सामने आये हैं , जिनमे से अकेले धारावी में ५० मरीज़ हैं.मनपा के स्वास्थ विभाग से मिली जानकारी के अनुसार बीते २४ घंटो में मनपा के अस्पतालों में धारावी इलाके से ५० मरीजों को भर्ती कराया गया है, तो दादर से २ और महिम इलाके से ५ नए मरीज़ सामने आये है, जिसके बाद मनपा के जी उत्तर विभाग इलाके में कुल मरीजों की संख्या ९४५ हो गयी है जिनमे से २७ मरीजों की मौत हो गयी है.वहीँ इन सभी इलाकों में 4 हज़ार से अधिक लोगों को कोरोंतायीन सेण्टर में रखा गया है , बता दें की धारावी में बढ़ रही मरीजों की संख्या को कम करने के लिए मनपा प्रशासन और अन्य राजनितिक दलों के नेताओं के द्वारा मिशन धारावी अभियान शुरू किया गया है, जिसके तहत लोगों के स्वास्थ की जांच की जायेगी ताकि पता चल सके की मरीजों तथा कोरोना से संक्रमित मरीजों की संख्या कितनी हो सकती है.
जी उत्तर विभाग में बीते २४ घंटो में मिले ५७ नए मरीज़ , धारावी में मरीजों की संख्या हुई ७८३