मुंबई- देश की सबसे धनी महानगरपालिका के विख्यात मुम्बई महानगरपालिका के जी उत्तर विभाग के तहत बीते 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के कुल 109 नए मरीज़ मिलें है,जिनमे से कोई मौत की खबर नही है.मनपा के स्वास्थ विभाग द्वारा प्राप्त जानकारी के अनुसार मुम्बई के धारावी इलाके से बीते 24 घंटो में कुल 84 नए मरीज़ सामने आए हैं,धारावी में ठीक होनेवाले मरीजों की कुल संख्या 250 से अधिक है,वहीं धारावी के मरीजों की कुल संख्या 1145 हो गई है,जिनमे से 53 मरीजों की मौत हुई है।इनके अलावा जी उत्तर विभाग के माहिम इलाके से बीते 24 घंटे में 14 नए मरीज़ पाए गए हैं,जिसके बाद माहिम में मरीजों की कुल संख्या 176 हो गई है तो यहां पर अभी तक 8 मरीजों की कोरोना से मौत हुई है।शहर के दादर इलाके से बीते 24 घंटे में 11 कोरोना संक्रमित नए मरीज़ मिले हैं,जिनके बाद दादर इलाके में कोरोना के संक्रमित कुल मरीजों की संख्या 150 हो गई है,यहां पर कोरोना से कुल 7 मौतें हुई है। इन तरह मनपा के जी उत्तर विभाग कार्यालय अंतर्गत बीते 24 घंटो में कुल 1471 मरीज़ पाए गए हैं।
आंकड़ो को लेकर संभ्रम में धारावीकर
मुंबई के मनपा प्रशासन द्वारा जारी की जानेवाली आंकड़े वाड़ी को लेकर धारावी के नागरिक काफी संभ्रम वाली स्थिति में है,उनका कहना है कि मरीजों की कुल संख्या को लेकर मनपा को स्पष्टीकरण दिया जाना चाहिए कुछ लोग मीडिया पर निशाना साधते हुए कह रहे हैं कि मीडिया अपनी टी आर पी के लिए धारावी को निशाना बना रहे हैं तो उनके अनुसार इतने मरीज़ नही मिल रहे है कि धारावी को बदनाम किया जा सके।इस संवाददाता को इस संदर्भ में कई लोगों ने कहा कि आप लोग धारावी को बदनाम कर रहे हैं हालांकि हमे जो आंकड़े प्राप्त हो रहे है वे एक आधिकारिक आंकड़े हैं इनमे कोई साज़िश नही हो सकती।जिसको देखते हुए मीडिया पब्लिसिटी के द्वारा यह ज्ञात करवाया जा रहा है कि कोरोना वायरस का प्रभाव धारावी जैसी झोपड़पट्टी में काफी तेजी से पैर पसार रहा है, धारावी करों को चाहिए कि ऐसी परिस्थिति में प्रशासन का साथ देकर लॉक डाउन का पालन करे और अपनी धारावी को इस महामारी के प्रकोप से बचाये।
घर पर रहें। सुरक्षित रहें
- आशिक़ अली सैय्यद