जी उत्त्तर विभाग में बढ़ी मरीजों की संख्या, एक ही दिन में ८९ नए मरीज़

मुंबई - शहर में सबसे प्रभावित इलाकों में शुमार मनपा के जी उत्तर विभाग कार्यालय अंतर्गत महिम ,दादर और धारावी इलाके में मरीजों की संख्या में बढ़ोतरी देखी गयी है , यहाँ बीते २४ घंटों में कुल ८९ नए संक्रमित मरीज़ मिले हैं, जिनमे से एक की धारावी से मौत की खबर है.मनपा के स्वास्थ विभाग से प्राप्त आंकड़ों के मुताबिक धारावी  इलाके से बीते २४ घंटों में कुल ५३ नए मरीज़ मिलें है तो एक मरीज़ की मौत की खबर है इसके बाद धारावी इलाके से मिलने वाले कुल संक्रमित मरीजों की संख्या १४७८ हुई है , तो मृत मरीजों की कुल संख्या ५७ हुयी है .इसके साथ साथ महिम  इलाके से बीते २४ घंटों में २३ मरीज़ मिले हैं जिसके बाद महिम इलाके में मरीजों की कुल संख्या २८६ हुई, तो दादर इलाके में बीते २४ घंटों में १३ नए मरीज़ मिले है, जिसके बाद दादर में संक्रमित मरीजों की संख्या २०५ हुई है .हालांकि इस बीच सुखद खबर ये है की इन इलाकों से बीते ५ दिनों से कोई मौत नहीं हुई थी आज एक मौत हुई है और यहाँ से मरीजों के स्वस्थ होने की संख्या काफी अधिक है .