मुंबई- मनपा के जी उत्तर विभाग अंतर्गत आनेवाले महिम इलाके में कोरोना के संक्रमित मरीजों की संख्या में उछाल आया है , यहाँ पर एक ही दिन में २८ नए मरीज़ मिले हैं, जिसके बाद यहाँ पर मरीजों का कुल आंकड़ा २२१ हो गया है . मनपा के स्वास्थ विभाग से मिले आंकड़ों के मुताबिक बीते २४ घंटो में मनपा के विभिन्न अस्पतालों में महिम इलाके से कोरोना संक्रमण के कुल २८ नए मरीज़ सामने आये हैं , जिनमे से किसी के भी मौत की कोई खबर नहीं है , वहीँ इसके बाद यहाँ पर मरीजों का कुल आंकड़ा २२१ हो गया है महिम इलाके के महिम कॉज वे में ३ ,महिम पुलिस कॉलोनी , क्रॉस रोड ,महिम कोलीवाडा , न्यू गिरगांव कर वाडी,अरिहंत टावर ,नया नगर मोगल लेन में २ -२ मरीज़ पाए गए हैं तो बाकी जगह एक एक मरीज़ मिले हैं .इसके साथ साथ दादर इलाके में बीते २४ घंटो में १४ नए मरीज़ मिले हैं जिसके बाद यहाँ मरीजों की संख्या १७३ हो गयी है तो अकेले धारावी इलाके में बीते २४ घंटो में ८५ नए मरीजों को कोरोना का संक्रमण हुआ है जिसके बाद धारावी में कोरोना के संक्रमित मरीजों की कुल संख्या १३२७ हो गयी है . वहीँ धारावी में मृतकों की संख्या ५६ पर पहुँच गयी है .धारावी में माटुंगा लेबर कैंप इलाके से बीते २४ घंटो में कुल १८ नए मरीज़ सामने आये हैं , तो धारावी कुम्भार वाडा इलाके से ५ नए मरीज़ मिले हैं , वहीँ धारावी के ९० फीट रोड इलाके से ८ नए मरीज़ मिले हैं , इसके साथ साथ संत ककैया मार्ग इलाके से ४ ,खाम्ब्देव नगर से २, संत रोहिदास मार्ग से ३, शाहू नगर से ३ मरीज़ मिले हैं तो धारावी मेन रोड इलाके से ४ नए मरीज़ बीते २४ घंटो में मिले हैं , राजीव गाँधी नगर से २ नए मरीज़ कोरोना से संक्रमित पाए गए हैं .इसी तरह से धारावी ट्रांसिप्त कैंप इलाके से ३ महिलाओं के संक्रमित होने की खबर है .धारावी में रहे कोरोना के संक्रमण को देखते हुए मीडिया पब्लिसिटी समाचार पत्र और न्यूज़ एजेंसी के माध्यम से आव्हान करता है की धारावी के लोगों को अपने अपने घरों में ही रहना चाहिए ताकि कोरोना के संक्रमण को कम करने में मदद मिल सके . गौरतलब हो की धारावी में लॉक डाउन का शत प्रतिशत पालन नहीं हो पा रहा है ,जिसको देखते हुए यहाँ पर मरीजों की संख्या कम नहीं हो रही है.
महिम में बढ़ी कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या , तो धारावी में भी ८५ नए मामले