मुंबई- मुंबई मनपा के जी उत्तर विभाग कार्यालय के तहत आनेवाले धारावी और महिम इलाकों में बीते २४ घंटों में कुल ४२ नए मरीज़ सामने आये हैं वहीँ दादर में कुल २ नए मरीज़ सामने आये हैं , जिसके बाद जी उत्तर विभाग के तहत आने वाले इन इलाकों में मरीजों की संख्या ७४७ हो गयी है धारावी में २० मरीजों की मौत के बाद ६६५ हो गया है तो महिम में ९ नए मरीजों के साथ कुल संख्या ८० पर पहुँच गयी है.इसी के साथ धारावी में मरीजों की बढती संख्या को देखते हुए अभी तक कुल ८३५०० लोगों की स्क्रीनिंग की गयी है तो २३८० लोगों को कोरोंताईन्न किया गया है वहीँ धारावी के ९० फीट रोड इलाके से बीते २४ घंटों में अकेले ९ मरीजों को भर्ती किया गया है, वहीँ धारावी के इंदिरा नगर परिसर से ५ मरीज़ सामने आये है, बाकी के सभी इलाकों से एक एकं मरीज़ पाए गए हैं ,
मनपा के जी उत्तर विभाग में कुल ४४ नए मरीज़ ,महिम व् धारावी में ४२ नए मरीज़ , मरीजों की संख्या 747