दादर और महिम में बढ़ रही है कोरोना संक्रमितों की संख्या

मुंबई- शहर के दादर और महिम इलाकों में कोरोना के संक्रमित मरीजों की संख्या में काफी बढ़ोतरी हो रही है , बीते २४ घंटों में दादर में २९ तो महिम में ३२ नए संक्रमित मरीज़ मिले है वहीँ धारावी इलाके में मरीजों की संख्या में गिरावट देखी जा रही है यहाँ पर बीते २४ घंटों में केवल १३ नए मरीज़ मिले हैं. मनपा के स्वास्थ विभाग से मिली जानकारी के अनुसार बीते २४ घंटों में मनपा के जी उत्तर विभाग इलाके में कुल ७४ नए संक्रमित मरीज़ मिले हैं . वहीँ बीते २४ घंटों में अब तक डिस्चार्ज हुए मरीजों की संख्या इन तीनों इलाकों से २३९४ रह गयी है. मनपा के जी उत्तर विभाग अंतर्गत अब तक मिले कुल ४१३३ संक्रमितों में २४६१ संक्रमितों का इलाज किया जा रहा है .तो २३९४ मरीजों को अस्पतालों से छुट्ठी दे दी गयी है .हालांकि बीते सप्ताह भर से इन तीनों जगह से किसी भी संक्रमित मरीज़ की मौत की खबर नहीं है .जिसको देखते हुए कहा जा रहा है की यहाँ से थोड़ी राहत की खबर है .