मुम्बई- मनपा के जी उत्तर विभाग के दादर इलाके में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या तेजी से बढ़ रही है, जिसकी वजह से यहां पर मरीज़ों की संख्या 800 के करीब पहुंच गई है।मनपा के स्वास्थ विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक बीते 24 घंटों में मनपा के जी उत्तर विभाग इलाके से कोरोना संक्रमण के कुल 69 मरीज़ मिले हैं।जिनमे से धारावी इलाके से 14 नए संक्रमित मरीज़ मिले हैं तो महिम इलाके से कुल 17 नए मरीज़ मिले हैं वहीं दादर इलाके से 38 मरीज़ मिले हैं।जिसके बाद दादर इलाके से मिले संक्रमितों की संख्या 791 हो गई है।इस तरह से दादर ,माहिम और धारावी इलाके से अब तक मिले संक्रमित मरीज़ों के आंकड़े ने 4000 का आंकड़ा पार कर लिया है यहां पर मिले कुल संक्रमित मरीज़ों की संख्या 4059 हो गई है। जिसमे से कुल 127 मरीज़ों के मौत की खबर है। बात दें कि अकेले धारावी में कोरोना के संक्रमण से 2232 लोग पीड़ित हुए हैं तो 81 मौतें हो चुकी है तो दादर इलाके से 16 और माहिम इलाके से 14 मौतें दर्ज की गई है।
दादर में बढ़ी मरीजों की संख्या, 800 के करीब पहुंची संख्या