धारावी में 11 नए कोरोना संक्रमित मरीज़ मिले

मुम्बई- एशिया के सबसे बड़े स्लम धारावी से कोरोना खत्म होने के कगार पर नज़र आ रहा है, बीते सप्ताह भर से यहां मरीज़ों की संख्या में काफी कमी आई है।मनपा से प्राप्त आंकड़ों के मुताबिक बीते 5 दिनों में यहां से केवल 52 मरीज़ कोरोना संक्रमण के मिले हैं वहीं 5 दिनों में केवल 1 मरीज़ की मौत हुई है।बीते 24 घंटों में जहां धारावी इलाके से 11 नए मरीज़ मिले है वहीं उसके एक दिन पूर्व 10 मरीज़ मिले थे तो 23 जून को ये आंकड़ा महज 5 था,22 जून को 14 तथा 21 जून को महज 12 मरीज़ मिले थे,इस तरह बीते 5 दिनों में केवल एक कोरोना संक्रमित मरीज़ की मौत हुई है। 24 जून को एक मरीज़ की मौत हुई है।इसी तरह मनपा के जी उत्तर विभाग के तहत आनेवाले दादर इलाके से बीते 24 घंटों में कुल 27 नए मरीज़ मिले हैं तो माहिम में ये आंकड़ा 16 पर पहुँचा है।इस तरह बीते 24 घंटों में जी उत्तर विभाग के तहत मिले कुल मरीज़ों की संख्या 54 रही।धारावी में कोरोना संक्रमण की वजह से जान गंवाने वाले मरीजों की संख्या 81 पर पहुंच गई है।