मुम्बई-शहर के धारावी इलाके से बीते 2 दिनों से कोरोना संक्रमण की वजह से किसी भी मरीज़ की मौत की खबर नही है,वहीं बीते 24 घंटों में 14 नए संक्रमित मरीज़ मिले हैं।मनपा के स्वास्थ विभाग से मिले आंकड़ों के मुताबिक बीते 24 घंटों में मनपा के जी उत्तर विभाग क्षेत्र से कुल 51 नए कोरोना संक्रमित मरीज़ सामने आए हैं ,जिनमे से बीते 2 दिनों से किसी भी कोरोना संक्रमित मरीज़ की मौत नही हुई है। मनपा के आंकड़ों के अनुसार बीते 24 घंटों में धारावी इलाके से कुल 14 नए मरीज़ मिले हैं तो दादर इलाके से 16 नए मरीज़ मिले हैं वहीं माहिम इलाके से 21 नए कोरोना संक्रमित मरीज़ मिले हैं।इस तरह मनपा के जी उत्तर विभाग से अब तक मिले कोरोना संक्रमितों की संख्या 3806 हो गई है तो अब तक 108 लोगों की जान कोरोना ने ली है।धारावी इलाके से राहत की खबर ये है कि बीते 2 दिनों से यहां पर कोई मौत नही हुई है इतना ही नही माहिम और दादर इलाके से भी बीते 5 दिनों से किसी कोरोना संक्रमित मरीज़ की मौत नही हुई है जो यहां के रहिवासियों के साथ साथ प्रशासन के लिए भी राहत की खबर है।
धारावी में 2 दिनों से कोई मौत नही,मरीज़ भी घटे