धारावी में 24 घंटो में 20 नए मरीज़ मिले, 2 की मौत

मुम्बई- एशिया की सबसे घनी झोपड़पट्टी के रूप में विख्यात धारावी में बीते 24 घंटो में 20 नए मरीज़ मिले है,जिनमे से 2 मरीजों के मौत की खबर है।मनपा के स्वास्थ विभाग से मिले आंकड़ों के मुताबिक बीते 24 घंटों में मुम्बई के धारावी इलाके से कुल 20 नए मरीज़ मिले है,जिनमे से 2 की मौत हुई है। इसके अलावा माहिम इलाके से 13 नए संक्रमित मिले हैं तो दादर इलाके से 25 नए मरीज़ बीते 24 घंटो  में पाए गए हैं। बीते 24 घंटो में धारावी इलाके से मिले इन मरीजों के बाद धारावी में पाए गए संक्रमितों का कुल आंकड़ा 1984 हो गया है वहीं मृतकों का आंकड़ा 75 पर पहुंच गया है तो माहिम में मिले संक्रमितों की संख्या 714 पहुंची है वहीं दादर में ये संख्या 471 हो गई है। इसी तरह मृतकों में दादर से 15 और माहिम से 14 मरीज़ों  की मौत खबर है। जी उत्तर विभाग से सुखद खबर ये है कि यहां के धारावी इलाके से अब तक कोरोना को मात देनेवाले मरीजों की संख्या 995 है इसके अलावा यहां पर कोरोना का इलाज करा रहे मरीजों की संख्या 914 है।वहीं दादर में कोरोना से स्वस्थ होकर घर लौटे मरीजों की संख्या 223 है जबकि इलाज करा रहे मरीजों की संख्या 233 है तो माहिम में ठीक होकर 317 मरीज़ घर जा चुके है तो 383 मरीज़ अभी भी इलाज करा रहे हैं।