मुंबई- कभी मुंबई के कोरोना हॉटस्पॉट के रूप में माने गए धारावी इलाके में 3 महीने में सबसे कम 6 नए मरीज़ बीते 24 घंटों में मिले हैं।मनपा के स्वास्थ विभाग से मिली जानकारी के अनुसार बीते 24 घंटों में मुम्बई के धारावी इलाके से 3 महीने में सबसे कम मरीज़ यानी 6 नए कोरोना संक्रमित मरीज़ मिले हैं।आंकड़ों के अनुसार बीते 24 घंटों में दादर इलाके से 22 नए कोरोना संक्रमित मरीज़ मिले हैं तो माहिम इलाके से 16 नए मरीज़ मिले हैं।हालांकि इन तीनों इलाकों से किसी भी नए कोरोना संक्रमित मरीज़ के मौत की खबर नही है।बीते 24 घंटों में मनपा के जी उत्तर विभाग से मिले कुल 44 मरीज़ों के बाद जी उत्तर विभाग से मिलनेवाले मरीजों की संख्या 4230 पर पहुंच गई है। इसके अलावा 2659 से अधिक मरीज़ ठीक होकर घर जा चुके हैं।
धारावी में 3 महीने में सबसे कम 6 मरीज़ मिले