धारावी में 8 नए कोरोना संक्रमित मरीज़, कोई मौत नही

मुम्बई- मनपा के जी उत्तर विभाग के तहत आनेवाले धारावी इलाके से राहत की खबर आ रही है,यहाँ पर बीते 24 घंटों में केवल 8 नए मरीज़ मिले हैं और कोई मौत नही है।मनपा के स्वास्थ विभाग से मिली जानकारी के अनुसार धारावी इलाके से बीते 24 घंटों में मात्र 8 नए मरीज़ मिले हैं जिन्हें कोरोना का संक्रमण हुआ है वहीं धारावी की अपेक्षा दादर और माहिम में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़ते जा रही है। बीते 24 घंटों में दादर इलाके से कुल 18 नए मरीज़ मिले हैं तो माहिम में 23 मरीज़ों को कोरोना संक्रमण की वजह से अस्पताल में भर्ती कराया गया है। हालांकि इन तीनों जगहों में बीते 24 घंटों में किसी भी नए मरीज़ की मौत कोरोना के चलते नही हुई है। प्राप्त आंकड़ों के मुताबिक अब तक धारावी इलाके से कुल 81 मौत हुई है जबकि पाए गए संक्रमित मरीज़ों की कुल संख्या 2218 हुई है,जिनमे से 1100 से अधिक मरीज़ ठीक होकर घर जा चुके हैं।