मुम्बई-शहर के धारावी इलाके में बीते 24 घंटों में 2 और मरीज़ों की मौत हुई है,जिसके बाद मरीज़ों की मौत का आंकड़ा धारावी में 77 पर पहुंच गया है।मनपा के स्वास्थ विभाग से मिली जानकारी के अनुसार मनपा के विभिन्न अस्पतालों में धारावी इलाके से बीते 24 घंटों में कुल 29 नए कोरोना संक्रमित मरीज़ पाए गए है,जिनमे से 2 की मौत हुई है।इसी तरह धारावी में कोरोना के संक्रमित मरीज़ों का आंकड़ा 2013 पर पहुँच गया है उधर जी उत्तर विभाग के तहत आनेवाले अन्य इलाके माहिम में बीते 24 घंटों में 16 नए मरीज़ पाए गए हैं तो दादर इलाके में 15 नए मरीज़ मिले हैं यहां पर कुल मरीज़ों का आंकड़ा 16 मौतों के बाद 486 हो गया है तो माहिम में कुल 14 मौतों के बाद मरीजों का आंकड़ा 730 पर पहुंच गया है।कुल 2013 संक्रमित धारावी के मरीजों में से 995 मरीज़ ठीक होकर घर जा चुके हैं तो इलाज करा रहे मरीज़ों की संख्या 941 रह गयी है।
धारावी में अब तक 77 की हुई है कोरोना से मौत