मुम्बई- धारावी से बीते 24 घंटों में 17 नए मरीज़ मिले हैं,जिसके बाद धारावी में मरीज़ों की कुल संख्या 2151 हो गई है,जिनमे से अब तक 1055 मरीज़ पूरी तरह से ठीक होकर घर चले गए है।मनपा के स्वास्थ विभाग से प्राप्त आंकड़ों के मुताबिक बीते 24 घंटो में मनपा के विभिन्न अस्पतालों में धारावी इलाके से कुल 17 नए संक्रमित मरीज़ पाए गए हैं,हालांकि मनपा की और से बीते 24 घंटों में किसी मरीज़ की कोरोना संक्रमण के कारण मौत की कोई खबर नही है।इसी तरह जी उत्तर के विभाग दादर इलाके में 23 नए संक्रमित मरीज़ बीते 24 घंटों में पाए गए है।वहीं माहिम इलाके से 20 मरीज़ मिले हैं।हालांकि बीते 24 घंटों में किसी भी कोरोना संक्रमित मरीज़ के मरने की खबर नही है। दादर में अब तक मिले कुल संक्रमितों की संख्या 624 हो गई है,जिसमे से 253 लोग ठीक होकर घर जा चुके हैं।उसी तरह माहिम में 884 मरीज़ों में 360 मरीज़ ठीक होकर घर जा चुके हैं।वहीं धारावी में अब तक कोरोना संक्रमण से 78 ,माहिम और दादर में 14 और 16 मरीजों की मौत हो चुकी है।
धारावी में कोरोना के संक्रमित 17 नए मरीज़, किसी मरीज़ की मौत नही