धारावी में लगातार ८ दिनों से कोरोना से किसी मरीज़ की मौत नहीं

मुंबई- शहर के धारावी इलाके में लगातार ८ दिनों से किसी भी कोरोना मरीज़ के मौत की खबर नहीं है, वहीँ मरीजों का आंकड़ा भी दिनों दिन घटता ही जा रहा है, मनपा के स्वास्थ विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक बीते ८ दिनों में धारावी से किसी भो कोरोना मरीज़ की मौत नहीं हुई है, तो बीते एक सप्ताह से मरीजों के आंकड़े में भी खासी गिरावट देखी जा रही है स्वास्थ विभाग के मुताबिक बीते २४ घंटों में धारावी इलाके से कोरोना संक्रमण के महज १२ नए मरीज़ पाए गए हैं तो महिम इलाके से कुल १४ नए मरीज़ मिले हैं वहीँ दादर में कोरोना संक्रमण के कुल १२ नए मरीज़ मिले हैं , संयोग से मनपा के जी उत्तर विभाग के तहत आनेवाले इन इलाकों में बीते  ८ दिनों से कोरोना संक्रमित किसी भी मरीज़ की मौत नहीं हुई है , जिसको देखते हुए राहत की खबर कही जा रही है . अब तक धारावी इलाके में मिले कोरोना मरीजों के संक्रमित मरीजों की संख्या ७१ मौतों के बाद १९२४ रह गयी है तो दादर इलाके में ये आंकड़ा १२ मौतों के बाद ४२० पर पहुँच गया है, वहीँ महिम में ये आंकड़ा ९ मौतों के बाद ६५१ पर पहुंचा है. मुंबई के इन तीनों इलाकों में सबसे अधिक प्रभावित क्षेत्र माने गए धारावी में मरीजों की मृत्यु दर कम होने के साथ साथ यहाँ पर मरीजों की कम होती संख्या प्रशासन के लिए सुकून देनेवाला है तो इसके बगल के ही महिम और दादर इलाकों से आती खबर भी राहत प्रदान करनेवाली है.गौरतलब हो की एशिया की सबसे घनी झोपड़पट्टी कही जानेवाली धारावी को कोरोना के लिहाज से काफी खतरे वाले इलाके के रूप में देखा जा रहा था यहाँ पर शुरुवात में मरीजों की संख्या भी काफी अधिक थी पर धीरे धीरे धारावी महिम और दादर इलाके से मरीजों की संख्या को कम करने में मनपा प्रशासन को काफी सफलता मिली है .