धारावी में मिले मात्र 5 नए कोरोना संक्रमित ,राहत की खबर

मुम्बई-एशिया की सबसे घनी झोपड़पट्टी कही जानेवाली धारावी में अब कोरोना का नामोनिशान खत्म हो रहा है,यहां बीते 24 घंटों में कोरोना के मात्र 5 नए मरीज़ मिले हैं। मनपा के स्वास्थ विभाग से मिली जानकारी के अनुसार धारावी इलाके से बीते 24 घंटों में कोरोना संक्रमण के केवल 5 नए मरीज़ मिले है और 3 दिनों से कोई मौत नही हुई है,इसी तरह दादर इलाके से भी मरीज़ों की संख्या काफी कम है यहां पर 13 नए कोरोना संक्रमित मरीज़ मिले है वहीं माहिम इलाके से 15 नए मरीज़ मिले हैं ।इन सबको जोड़ कर बीते 24 घंटों में मनपा के जी उत्तर विभाग के तहत अब तक मिले कुल संक्रमितों का आंकड़ा  33 हुआ है।इसी तरह मनपा के जी उत्तर विभाग के तहत आने वाले दादर,माहिम और धारावी इलाके से अब तक कोरोना संक्रमितों की संख्या 3839 हो गई है।