धारावी में सबसे कम मिले कोरोना संक्रमित मरीज़,कोई मौत नही

मुम्बई- एशिया की सबसे घनी झोपड़पट्टी मानी गई धारावी में कोरोना के कहर से बीते 24 घंटों में काफी राहत मिली है,यहां पर बीते 24 घंटों में मात्र 7 कोरोना संक्रमित मरीज़ मिले हैं और किसी भी मरीज़ की कोरोना संक्रमण से मौत नही हुई है।मनपा के स्वास्थ विभाग से मिले आंकड़ों के मुताबिक बीते 24 घंटों में धारावी इलाके से कोरोना संक्रमण के मात्र 7 मरीज़ मिले हैं,जिनमे से किसी भी मरीज़ की मौत की खबर नही है तो दादर और माहिम से भी राहत की खबर आ रही है यहां के दादर इलाके में बीते 24 घंटों में 9 तो माहिम इलाके से 18 नए कोरोना संक्रमित मरीज़ मिले हैं इस तरह जी उत्तर विभाग के तहत आनेवाले इन तीनों इलाकों से बीते 24 घंटों में 34 मरीज़ मिले हैं तो यहां पर अब तक कुल 3693 मरीज़ मिले हैं,जिनमे से 1677 मरीजों को ठीक होने के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है तो 108 मरीज़ों की जान कोरोना की वजह से गई है।