धारावी से हट सकता है, हॉट स्पॉट का कलंक

मुम्बई-एशिया की सबसे घनी झोपड़पट्टी और मुम्बई में कोरोना के हॉट स्पॉट मानी गई धारावी से हॉट स्पॉट का कलंक जल्द हो हट सकता है। मनपा के आंकड़ों की मानें तो धारावी से ये हॉट स्पॉट का कलंक जल्द ही हट सकता है,मनपा के स्वास्थ विभाग के आंकड़ों की मानें तो बीते 24 घंटों में धारावी इलाके से महज 13 नए कोरोना संक्रमित मरीज़ पाए गए हैं संयोग से आज बीते 8 दिनों की तरह आज भी कोई मौत की खबर नही है।आंकड़ों के मुताबिक बीते 24 घंटों में माहिम इलाके से कुल 13 नए संक्रमित पाए गए है तो दादर इलाके से कुल 24 नए कोरोना संक्रमित मरीज़ पाए गए है,पूरे जी उत्तर विभाग में बीते शुक्रवार से लेकर अब तक किसी भी कोरोना मरीज़ की मौत की खबर नही है। आंकड़ों के मुताबिक अब तक धारावी इलाके से मिले कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या 1912 हो गई है तथा माहिम इलाके से मिले मरीजों की संख्या 637 पर पहुंची है तो दादर से मिले मरीजों की संख्या 408 पर पहुंची है।उसी तरह धारावी में 71,दादर में 12 तो माहिम इलाके से 9 मौत कोरोना संक्रमित मरीजों की हुई है। धारावी इलाके से धीरे धीरे कम हो रही मरीजों की संख्या को देखते हुए कहा जा रहा है कि धारावी पर लगा कोरोना के हॉट स्पॉट का कलंक हट सकता है। गौरतलब हो कि मुम्बई मनपा के स्वास्थ विभाग के द्वारा धारावी में संक्रमण के बड़े पैमाने पर फैलने की संम्भावनाओं के मद्देनजर जी तोड़ मेहनत की गई है,जिसके परिणाम के रूप में धारावी से मरीजों की घटती संख्या देखी जा रही है।