मुंबई- मुंबई में कोरोना के सबसे बड़े हॉट स्पॉट माने गए धारावी से ये कलंक दूर होता नज़र आ रहा है , यहाँ पर बीते कुछ दिनों से मरीजों की संख्या में काफी गिरावट देखी जा रही है. मनपा के स्वास्थ विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक मुंबई मनपा के जी उत्तर विभाग के तहत आनेवाले धारावी इलाके से बीते २४ घंटों में मात्र १९ नए मरीज़ मिले हैं , सबसे बड़ी बात यह है की यहाँ पर बीते ५ दिनों से कोई मौत की खबर नहीं है , वहीँ महिम इलाके से बीते २४ घंटों में २५ नए मरीज़ सामने आये हैं तो दादर इलाके से बीते २४ घंटों में कुल १० नए मरीजों की पुष्टि हुई है. हालाँकि इन तीनों जगहों से ४ दिनों में किसी भी नए कोरोना संक्रमित मरीज़ के मौत की खबर नहीं है, जिसके वजह से यहाँ के रहिवासियों के लिए ख़ुशी की खबर है. मनपा के आंकड़ों की माने तो धारावी इलाके में अब तक कोरोना संक्रमण के कुल मरीजों की संख्या १८४९ हुई है तो दादर इलाके में अब तक ३४७ कुल मरीज़ मिले हैं जिन्हें कोरोना का संक्रमण हुआ है वहीँ महिम इलाके से ५७४ मरीज़ हैं जिन्हें कोरोना संक्रमण के चलते अस्पतालों में भर्ती कराया गया है .बता दें की धारावी मुंबई का सबसे बड़ा हॉट स्पॉट माना जाता रहा है यहाँ पर मरीजों की बढती संख्या ने प्रशासन की चिंता बढ़ा दी थी पर अब बीते सप्ताह से यहाँ पर मरीजों की कम होती संख्या ने प्रशासन के साथ साथ धारावी वासियों को राहत दी है.
धारावी से कम हो रही है कोरोना संक्रमितों की संख्या , 4 दिन में कोई मौत नहीं