मुम्बई-शहर के धारावी इलाके से कोरोना का संक्रमण धीरे धीरे कम होता नजर आ रहा है,बीते 24 घंटों में यहां से मात्र 11 मरीजों के संक्रमित होने की खबर है।मनपा के स्वास्थ विभाग से मिले आंकड़ों के मुताबिक धारावी इलाके से बीते 24 घंटों में कुल 11 नए कोरोना संक्रमित मरीज़ मिले हैं,जिनके बाद यहां पर मरीजों की कुल संख्या 1964 हो गई है, इसके अलावा मंगलवार को 2 मरीजों की मौत हुई है तथा कुल 29 नए मरीज़ मिले हैं।कुल 73 मृतकों के बाद यहां पर कुल संक्रमितों का आंकड़ा 1964 हो गया है,वहीं दूसरी तरफ माहिम इलाके में 25 नए मरीज़ बीते 24 घंटो में मिले हैं,यहां पर संक्रमितों का आंकड़ा 701 पर पहुंच गया है तो दादर इलाके में 15 नए मरीजों के मिलने के साथ साथ ये आंकड़ा यहां पर 446 पर पहुंच गया है।मनपा के जी उत्तर विभाग में अभी तक धारावी इलाके से 73 मरीजों की मौत रिकॉर्ड की गई है तो दादर में 15 मरीजों की मौत हुई है वहीं माहिम इलाके में ये आंकड़ा 13 पर पहुंचा है।इसी तरह पूरे जी उत्तर विभाग में 3111 कुल संक्रमित अब तक मिले हैं,जिनमे से 2000 से अधिक मरीज़ ठीक होकर घर जा चुके हैं।
धारावी से नए 11 कोरोना संक्रमित मरीज़ मिले, 73 पर पहुंची मृतकों की संख्या