मुम्बई- शहर के झोपड़पट्टी बहुल इलाके धारावी से राहत की खबर आई है,यहां पर 17 नए मरीजों के साथ किसी भी मरीज़ के मौत की खबर बीते 24 घंटे में नही आई है। मनपा के स्वास्थ विभाग से मिली जानकारी के अनुसार बीते 24 घंटों में शहर के धारावी इलाके के कुल 17 नए कोरोना संक्रमित मरीज़ों को विभिन्न अस्पतालों में भर्ती कराया गया है, जिनमे से किसी भी मरीज़ के मौत की खबर नही है उधर दूसरी तरफ बगल के ही इलाके माहिम से केवल 13 नए कोरोना संक्रमित मरीज़ मिले है तो दादर इलाके से 19 नए संक्रमित मरीज़ पाए गए हैं। धारावी इलाके से बीते 24 घंटों में 6 मरीजों को ठीक होने के बाद अस्पताल से छुट्टी दी गई है। तो अब तक 1002 धारावी करों ने कोरोना को मात देने में सफलता प्राप्त की है।तो माहिम इलाके से अब तक 330 मरीज़ स्वस्थ हुए हैं तो दादर से स्वस्थ होनेवाले मरीजों की संख्या 225 है।बात दें कि धारावी इलाके से कोरोना से मृत होनेवाले मरीज़ों की संख्या 77 हो गई है तो माहिम इलाके से 14 लोगो की जान कोरोना ने ली है वहीं दादर इलाके से कोरोना से जान गंवाने वाले मरीजों की संख्या 16 है। मनपा के आंकड़ों के मुताबिक धारावी इलाके से कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 2030 है तो माहिम से कुल 743 मरीज़ पाए गए है वहीं दादर में पाए गए कुल संक्रमित मरीज़ों की संख्या 504 हो गई है। पूरे जी उत्तर विभाग में अब तक 107 मरीज़ों के मौत की खबर है।
धारावी से राहत की खबर , 24 घंटे में कोई मौत नही