जी उत्तर विभाग से राहत की खबर , 4 दिन से कोरोना मरीज़ की मौत नही

मुम्बई- मनपा के जी उत्तर विभाग से राहत की खबर आ रही है,यहां पर बीते 4 दिनों से कोरोना संक्रमण के किसी भी मरीज़ की खबर नही है,वहीं बीते 24 घंटों में केवल 61 नए मरीज़ पाए गए हैं।मनपा के स्वास्थ विभाग से प्राप्त आंकड़ों के मुताबिक बीते 24 घंटों में मुम्बई के धारावी इलाके से 25 नए मरीज़ सामने आए है,वहीं माहिम इलाके से 25 नए कोरोना संक्रमित मरीज़ मिलें हैं तो दादर इलाके में ये आंकड़ा महज़ 11 है, जिसके बाद जी उत्तर विभाग में कोरोना के कुल संक्रमित मरीजों की संख्या 2716 हो गई है वहीं धारावी इलाके से मृत हुए मरीजों की संख्या अब तक 71 है तो दादर इलाके में 10 मरीज़ कोरोना की वजह से अपनी जान गवां चुके हैं दूसरी तरफ माहिम इलाके से अब तक 9 मरीजों की मौत की खबर है। मनपा के आंकड़ों के मुताबिक धारावी में संक्रमितों की कुल संख्या 1830 हुई है तथा माहिम और दादर में 549 व 337 है।जिसमे से 1000 के करीब मरीज़ पूरी तरह स्वस्थ होकर अपने घरों में जा चुके हैं।बीते 4 दिनों से यहां पर किसी मरीज़ की मौत न होने से जी उत्तर विभाग के लिए राहत की खबर है।