जी उत्तर विभाग से राहत की खबर , ३५०० में से २०७४ ठीक

मुंबई - मनपा के जी उत्तर विभाग से राहत भरी खबर आ रही है यहाँ पर अब तक मिले ३५०० मरीजों में से २०७४ मरीजों के ठीक होने की जानकारी मिली है , मनपा के स्वास्थ विभाग से मिली जानकारी के अनुसार मनपा के जी उत्तर विभाग के तहत आनेवाले धारावी , महिम और दादर इलाके में अब तक करीब ३५०० कोरोना संक्रमण के मरीज़ मिले हैं जिसमे से २०७४ मरीज़ अब तक ठीक हो चुके हैं और बाकी बचे मरीजों का इलाज किया जा रहा है .हालांकि राहत की बात ये है के यहाँ पर मृत्यु दर में काफी कमी आयी है और ये मृत्यु दर घटकर २ प्रतिशत से भी कम  हो गया है वहीँ बीते ९ दिनों से यहाँ पर एक भी कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत नहीं हुई है जिसकी वजह से यहाँ पर काफी राहत है .मुंबई के इन तीनों इलाकों में सबसे अधिक प्रभावित क्षेत्र माने गए धारावी में मरीजों की मृत्यु दर कम होने के साथ साथ यहाँ पर मरीजों की कम होती संख्या प्रशासन के लिए सुकून देनेवाला है तो इसके बगल के ही महिम और दादर इलाकों से आती खबर भी राहत प्रदान करनेवाली है