मुम्बई-मनपा के जी उत्तर विभाग इलाके से कोरोना का संक्रमण दूर जाता नज़र आ रहा है,जहां बीते एक सप्ताह में कोरोना संक्रमण के किसी भी मरीज की मौत नही हुई है। मनपा के स्वास्थ विभाग से मिले आंकड़ों के मुताबिक बीते 24 घंटों में धारावी इलाके से महज 17 नए कोरोना संक्रमित मरीज़ मिले हैं,वहीं माहिम में नए मरीजों की संख्या 24 है तो दादर इलाके से केवल 7 नए मरीजों के मिलने की खबर है।इसी तरह यहां से बीते 7 दिनों में किसी नए कोरोना संक्रमित मरीज़ की मौत नही हुई है जो राहत की खबर है।मनपा के जी उत्तर विभाग क्षेत्र के तहत आनेवाले धारावी,माहिम और दादर इलाके से अब तक कुल 2869 मरीज़ मिले हैं,जिनमे से कुल 92 मरीजों की मौत हुई है। जिनमे धारावी से अब तक कुल 1889 मरीज़ मिले हैं तो उनमें से 71 मरीजों की मौत हुई है तो दादर में कुल 374 मरीज़ मिलें हैं 12 मरीज़ मृत हुए हैं, तो माहिम में 9 मरीज़ मृत हुए हैं जबकि यहां से अब तक कुल 606 मरीज़ मिले हैं।दादर से इसके पूर्व मृत हुए पुराने मरीजों की रिपोर्ट जोड़ दिया जाए तो ये संख्या 92 पर पहुंचती है।
माहिम में बढ़े कोरोना के मरीज़ ,इस सप्ताह पूरे जी उत्तर विभाग में कोई मौत नही