मनपा जी उत्तर विभाग में घटी कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या

मुंबई- मनपा के जी उत्तर विभाग के तहत आनेवाले इलाकों में मरीजों की संख्या घटती जा रही है,यहां पर बीते 24 घंटों में  दादर ,माहिम और धारावी इलाके से मिले 53 मरीजों के साथ यहां से डिस्चार्ज होनेवाले मरीजों की संख्या काफी बढ़ी है। मनपा के स्वास्थ विभाग से मिले आंकड़ों के मुताबिक बीते 24 घंटों में जहां जी उत्तर विभाग के इलाकों से 53 नए कोरोना संक्रमित मरीज़ मिले हैं वहीं अब तक कुल 2573 मरीजों को ठीक होने के बाद उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है तो कुल 1487 मरीज़ अभी भी इलाज करा रहे हैं।इसके अलावा अब तक जी उत्तर विभाग के तहत कुल 4186 मरीज़ मनपा के रिकॉर्ड में संक्रमित पाए गए हैं। बीते 24 घंटों में मिले 53 नए संक्रमितों में से दादर इलाके से 12 , धारावी इलाके से 17 तो माहिम इलाके अब 24 नए कोरोना संक्रमित मरीज़ मिले हैं।24 घंटों में मिले इन मरीजों के बाद धारावी में मिलनेवाली संक्रमित मरीज़ों की संख्या 2262 हो गई है तो दादर इलाके में कुल 832 मरीज़ मिले हैं वहीं माहिम में ये संख्या 1092 हो गई है।