मुंबई- शहर के जी उत्तर विभाग क्षेत्र अंतगर्त आनेवाले महिम ,दादर और धारावी इलाके में कोरोना के संक्रमितों के मिलने का सिलसिला जारी है , यहाँ पर बीते २४ घंटों में कुल ५८ नए मरीज़ पाए गए है. मनपा के स्वास्थ विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार बीते २४ घंटों में जी उत्तर विभाग के तहत आनेवाले धारावी इलाके से ३४ नए मरीज़ तो दादर इलाके से ७ नए कोरोना संक्रमित मरीज़ मिले हैं वहीँ महिम इलाके से १७ नए मरीजों को मनपा के अस्पतालों में भर्ती कराया गया है. बीते २४ घंटों में मिले ५८ मरीजों की कुल संख्या मिलकर इस विभाग में मरीजों की कुल संख्या २६५५ हो गयी है .हालांकि बीते २ दिनों से इस विभाग में किसी भी मरीज़ की मौत नहीं हुई है , अब तक धारावी इलाके में कोरोना से ७१, महिम से ९ और दादर से १० मरीजों की मौत हुई है .मनपा के सूत्रों की माने तो धारावी इलाके से मरीजों की संख्या कम देखी जा रही है वहीँ महिम इलाके से मरीजों की संख्या बढती जा रही है , कभी मुंबई के सबसे बड़े हॉटस्पॉट के रूप में देखे जा रहे इस विभाग के बाद अब कुर्ला को नए हॉटस्पॉट के रूप में देखा जा रहा है.कुर्ला में भी मरीजों की संख्या २५०० के पार हो चुकी है और वहां मरीजों का मिलना लगातार जारी है .गौरतलब हो की एशिया की सबसे घनी झोपड़पट्टी का दर्जा प्राप्त धारावी को हमेशा से ही कोरोना के प्रसार की दृष्टि से अग्रणी माना जाता रहा है जिसको देखते हुए प्रशासन ने सारे इंतज़ाम कर इसे दूर करने का प्रयास किया है .
मनपा जी उत्तर विभाग में मिले २४ घंटो में ५८ नए मरीज़, दो दिनों में कोई मौत नहीं