मुम्बई- शहर के सबसे बड़े हॉट स्पॉट के रूप में मानी गई धारावी अब कोरोना मुक्ति की राह पर दिखाई दे रही है, यहां पर बीते 24 घंटों में केवल 10 मरीजों को कोरोना का संक्रमित होने की वजह से भर्ती कराया गया है,जिनमे से किसी की मौत की खबर नही है। मनपा के स्वास्थ विभाग से मिले आंकड़ों के अनुसार बीते 24 घंटों में शहर के धारावी इलाके से मात्र 10 मरीज़ मिले हैं,वहीं माहिम इलाके से भी केवल 18 मरीज़ मिले हैं तो दादर इलाके से भी केवल 10 मरीज़ मिलने की खबर हैं, पूरे जी उत्तर विभाग से अब तक 2907 मरीज़ मिले हैं,जिनमे से अकेले धारावी क्षेत्र से 1899 मरीज़ है,इनमे से 71 मरीजों की मौत हुई है।इसी तरह दादर इलाके से 384 मरीज़ अब तक कोरोना के संक्रमित पाए गए हैं तो माहिम इलाके में कोरोना संक्रमितों की संख्या 624 पहुंची है।सबसे बड़ी सुखद खबर ये है की इस सप्ताह अभी तक किसी मरीज़ की मौत नही हुई है,धारावी के बाद दादर इलाके में 12 मरीज़ तथा माहिम इलाके में अब तक 9 मौत हुई हैं। मरीजों की बीते सप्ताह से कम होती संख्या को देखकर ये लग रहा है कि धारावी जल्द ही वर्ली के बाद कोरोना से मुक्त हो सकता है।
वर्ली के बाद धारावी कोरोना मुक्ति की राह पर, मिले मात्र 10 मरीज़