मुंबई- शहर के भीड़ भाड़ वाले इलाके के रूप में चिन्हित दादर इलाके में दिनोदिन कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़ रही है,यहां एक ही दिन में रिकॉर्ड 59 मरीज़ मिले हैं।मनपा के स्वास्थ विभाग से मिली जानकारी के अनुसार शहर के दादर इलाके से बीते 24 घंटों में 59 मरीज़ मिले हैं,जिसके बाद यहां से मिलने वाले मरीजों की संख्या 1277 हो गई है। उसी तरह धारावी इलाके से बीते 24 घंटों में 23 नए मरीज़ मिले हैं तो माहिम इलाके से 17 नए मरीज़ मिले हैं।मनपा के आंकड़ों के मुताबिक बीते 24 घंटों में मनपा के जी उत्तर विभाग के तहत कुल 99 मरीज़ मिले है। इस तरह से मनपा के जी उत्तर विभाग से अब तक कुल 5112 मरीज़ मिले हैं,जिसमे से 757 मरीजों का उपचार किया जा रहा है।धारावी इलाके से अब तक कुल 2415 मरीज़ मिले हैं जिसमे से 99 मरीजों का इलाज अस्पतालों में चल रहा है तो माहिम इलाके में अब भी 272 मरीज़ उपचाराधीन है।उसी तरह दादर में 386 मरीजों का इलाज किया जा रहा है।
दादर में बढ़ा कोरोना संक्रमण ,एक ही दिन में मिले 59 मरीज़