दादर में बढ़ी कोरोना संक्रमित मरीज़ों की संख्या,एक ही दिन में मिले 38 मरीज़

मुंबई-शहर के दादर इलाके में कोरोना संक्रमण के मामले तेजी से बढ़ रहे है यहां बीते 24 घंटों में 38 नए कोरोना संक्रमित मरीज़ मिले है।मनपा के स्वास्थ विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार मनपा के विभिन्न अस्पतालों में कोरोना संक्रमण के दादर इलाके से 38 नए मरीज़ बीते 24 घंटों में मिले है तो धारावी इलाके से केवल 5 नए मरीज़ मिले हैं ,उधर माहिम इलाके से भी बीते 24 घंटों में मात्र 10 नए मरीज़ मिले हैं। मनपा के आंकड़ों की मानें तो बीते 24 घंटों में मनपा के जी उत्तर विभाग इलाके से कुल 53 मरीज़ मिले हैं।उसी तरह धारावी इलाके से बीते 24 घंटों में 14 मरीज़ ठीक हुए हैं तो दादर इलाके से 4 मरीज़ ठीक हुए हैं।वहीं माहिम इलाके से 14 मरीज़ ठीक होकर घर गए हैं। दादर इलाके में अब तक मिले कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 1168 हो गई है,जिनमे से 762 मरीजों को अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है तो धारावी में अभी मात्र 113 मरीज़ इलाज करा रहे हैं वहीं माहिम में मौजूदा समय मे 279 मरीजों का इलाज किया जा रहा है।